मंडी: कैबिनेट सब कमेटी ने सुनी फोरलेन प्रभावितों की समस्याएं

Photo of author

By संवाददाता

मंडी: फोरलेन तथा राष्ट्रीय उच्च मार्गो के निर्माण के लिए किए गए भू-अधिग्रहण से संबंधित मुआवजा तथा अन्य आधारभूत संरचना जैसे मामलों पर चर्चा करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा गठित कैबिनेट सब कमेटी की बैठक आज मुख्यमंत्री संवाद कक्ष मंडी में आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता कैबिनेट सब कमेटी के अध्यक्ष एवं जल शक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने की । बैठक में कैबिनेट सब कमेटी के सदस्य शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर तथा वन मंत्री राकेश पठानिया भी उपस्थित रहे । बैठक का संचालन प्रधान सचिव राजस्व ओंकार शर्मा ने किया ।

mandi 4lane

इस अवसर पर अपने संबोधन में महेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न स्थानों से आए हुए प्रभावित लोगों के साथ आज इस बैठक में विस्तार से चर्चा की गयी। प्रभावितों द्वारा जो भी सुझाव सब कमेटी के समक्ष रखे गए उन्हें ध्यान में रखते हुए कमेटी अनुशंसा करेगी तथा मंत्रिमंडल की बैठक में प्रभावितों को उचित राहत प्रदान करने की दिशा में काम किया जायेगा । उन्होंने राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि जहां पर भी निर्माण कार्य किए जा रहे हैं वहां पर स्थानीय लोगों की छोटी-छोटी समस्याओं का ध्यान रखा जाए ताकि उन्हें किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े । उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों व बागवानों की सरकार तथा उनकी समस्याओं को हल करने के लिए प्राथमिकता प्रदान की जा रही है । उन्होंने कहा कि फोरलेन निर्माण का उचित मुआवजा तथा अन्य आधारभूत संरचना जैसे मामलों में जो विसंगतियां रही हैं, सरकार उनका समाधान करेगी तथा यह समाधान स्थानीय लोगों से चर्चा के बाद उनके हितों को ध्यान मंे रखते हुए ही लिया जायेगा ।

कैबिनेट सब कमेटी के सदस्य शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रीय उच्च मार्ग तथा फोरलेन के निर्माण से लोगों को अपने घरों में आने-जाने के लिए, बिजली, पानी तथा अन्य किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो, इसका अधिकारी विशेष ध्यान रखे ।वन मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि निर्माण कार्य में नई तकनीक का प्रयोग करें ताकि लोगों की उपजाउ भूमि को नुकसान न हो तथा यह भी ध्यान रखा जाए कि जो भी आस-पास प्राकृतिक जल स्त्रोत हैं, वह भी सुरक्षित रहें ।

--- Demo ---

बैठक में बिग्रेडियर खुशाल ठाकुर, बजेश महंत, बी.आर कौंडल, जोगिन्द्र वालिया, अधिवक्ता महेन्द्र ठाकुर, कृष्ण पाल शर्मा सहित लगभग तीन दर्जन लोगों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को कैबिनेट सब कमेटी के समक्ष रखा ।प्रधान सचिव राजस्व ओंकार शर्मा ने कहा कि किसी भी जनहित के निर्माण कार्य में लोगों का हित सर्वोपरि है तथा सरकार उन्हीं के हितों का ध्यान रखते नीतियां व कार्यक्रम बनाती है। उन्होंने कैबिनेट सब कमेटी तथा बैठक में आए लोगों का धन्यवाद किया ।बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी राजीव कुमार, एसडीएम रितिका जिंदल, एसडीएम सुन्दरनगर धर्मेश रामोत्रा, अन्य विभागों के अधिकारी, राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों सहित फोरलेन तथा राष्ट्रीय उच्च मार्गो के निर्माण से प्रभावित लोगों के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी भी उपस्थित थे ।