संवाददाता

मंडी जिला में उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया 76वां स्वतंत्रता दिवस समारोह

Demo ---

मंडी: मंडी जिले में 76वां स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। मंडी के बल्ह उपमंडल के भंगरोटू स्कूल मैदान में आयोजित जिला स्तरीय समारोह की अध्यक्षता जल शक्ति, बागवानी, राजस्व एवं सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने की। इस दौरान उन्होंने स्कूल मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा पुलिस, होमगार्ड और एनसीसी कैडेट्स की टुकड़ियों द्वारा निकाले आकर्षक मार्च पास्ट की सलामी ली। प्रोबेशनर सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने परेड की अगुवाई की।

mandi 15aug

इस अवसर पर अपने संबोधन में महेंद्र सिंह ठाकुर ने स्वतंत्रता सेनानियों के तप, त्याग और बलिदान को स्मरण करते हुए सभी को नमन किया, साथ ही देश की स्वतंत्रता को बनाए रखने के लिए प्राण न्योछावर करने वाले वीर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
उन्होंने कहा कि इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह कई मायनों में खास है। एक तरफ जहां देश की आजादी का अमृत महोत्सव है, साथ ही हिमाचल की स्थापना के 75 वर्षों का उत्सव भी मनाया जा रहा है। ये सभी के लिए दोहरी खुशी का अवसर है। उन्होंने सभी से देश और प्रदेश के विकास में भागीदारी का आग्रह किया।