मंडी : देखें शुक्रवार को कितने मरीजों ने घर पर रहकर हराया कोरोना

Photo of author

By संवाददाता

सुंदरनगर: कोरोना की चिंताजनक लहर से घबराएं नहीं, बल्कि हौसला रखें, यह लड़ाई हम मिलकर लड़ेंगे और हर हाल में जीत हमारी होगी। अधिक संख्या में कोरोना के नए मामले आने से जुड़ी चिंताओं के बीच इस स्तर पर बड़ी राहत मिली है। शुक्रवार को मंडी जिला में 484 लोगों ने हौसले के साथ कोरोना को पस्त कर दिखाया है। खास बात यह है कि इनमें से सभी 481 मरीज घर पर रहकर ही स्वस्थ हुए हैं। इससे एक बार फिर साफ हो गया है कि कोरोना अनुरूप व्यवहार पर अमल करते हुए हम कोरोना को उसी की मांद में हरा सकते हैं। 

सीएमओ डॉ. देवेंद्र शर्मा के अनुसार सेंपलिंग बढ़ाने के पीछे उद्देश्य समय पर संक्रमित रोगियों की पहचान करते हुए उन्हें चिकित्सा सेवाएं मुहैया करवाने की है। जिला में  1500 में से 12 00 के बीच प्रतिदिन सैंपल लिए जा रहे हैं। उनका कहना है कि गंभीर रोगी ही उपचार के लिए अस्पताल जाएं। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को जिला में 484 मरीज स्वस्थ हुए है जिसमें 481 लोगों ने होम आइसोलेशन में ही कोरोना को मात दी है।

उन्होंने कहा की लक्षण पाए जाने पर लोग बिना किसी देरी जल्द अस्पताल पहुंचे और अपना कोविड-19 टेस्ट करवाएं। ताकि समय पर उपचार किया जा सके।

--- Demo ---