मंडी : भाजपा ने उठाई मांग, TMC के खिलाफ एक्शन लें राष्ट्रपति

मंडी: भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर सदर मंडल भाजपा की तरफ से जिला मुख्यालय के सेरी चाणनी परिसर में तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया और जमकर नारेबाजी की गई। इसके बाद सदर मंडल भाजपा के अध्यक्ष मुनीष कपूर और नगर निगम की अध्यक्षता दीपाली जसवाल के नेतृत्व में डीसी से मुलाकात करके राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा।

सदर मंडल भाजपा के अध्यक्ष मुनीष कपूर ने कहा कि पश्चिम बंगाल में चुनाव समाप्त होने के बाद तृणमूल कांग्रेस गुंडा तत्वों को बढ़ावा देने का कार्य कर रही है। वहां पर भाजपा के कार्यालयों और पार्टी कार्यकर्ताओं पर हमले किए जा रहे हैं और उन्हें मौत के घाट उतारा जा रहा है। वहीं इस घटना पर देश के विपक्षी दल भी खामोशी बनाए हुए हैं।

इन्होंने तृणमूल कांग्रेस द्वारा मचाए जा रहे उपद्रव को लेकर विपक्षी दलों से पूछा है कि क्या वो पश्चिम बंगाल में चल रही रक्तरंजित राजनीति का समर्थन करते हैं। इन्होंने राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन के माध्यम से पश्चिम बंगाल में हो रही गुंडागर्दी पर सख्त कार्रवाई करने की मांग उठाई है।

Demo