मण्डी : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित समेकित बाल विकास सेवायें योजना के अंतर्गत प्रदान की जा रही सेवाओं के सुचारू संचालन के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय सदर में विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के रिक्त पद भरे जाने हैं। यह जानकारी देते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी सदर वंदना शर्मा ने बताया कि रिक्त पदों को भरने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन अपेक्षित हैं।
उन्होंने बताया कि यह पद आंगनबाड़ी केंद्र कलैड़ में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा आंगनबाड़ी केंद्र संदोह, रूहंज, पक्का परूआ, पंजेठी, छनवाड़ी, तवाम्बड़ा, गड्डल, टिल्ली, मट्ट, थनेहड़ा, घ्राण, गोशाला, घरौण, कमांद, मठठीधार, बनौट, निहालग, लझुखर, कासन तथा शिल्हा में आंगनबाड़ी सहायिका का रिक्त हैं, जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार सादे कागज पर अपने पूर्ण विवरण सहित 28 दिसम्बर, 2024 तक उनके कार्यालय में आवेदन जमा करवा सकते हैं जबकि 30 दिसम्बर, 2024 को उम्मीदवार एसडीएम कार्यालय सदर में सुबह 11 बजे व्यक्तिगत रूप से सभी वांछित मूल दस्तावेजों सहित साक्षात्कार के लिए उपस्थित हों।
वंदना शर्मा ने बताया कि जिस आंगनबाड़ी केंद्र हेतु आवेदन किया है, प्रार्थी का नाम उस आंगनबाड़ी केंद्र के परिवारों की सूची में शामिल होना आवश्यक है। साथ ही आवेदनकर्ता की आयु 28 दिसम्बर 2024 को 18 से 35 वर्ष के मध्य होनी आवश्यक है। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता बारहवीं पास निर्धारित है। इसके साथ ही उम्मीदवार की पारिवारिक वार्षिक आय 50,000 से अधिक नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय, मंडी के दूरभाष नम्बर 01905-225540 में सम्पर्क किया जा सकता है।