मंडी में दरकी पहाड़ी, पूरा गाँव तबाह, 10 घर जमींदोज, 40 पर खतरा

Photo of author

By Hills Post

जोगेंद्रनगर (मंडी): हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में आपदाओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। जोगेंद्रनगर उपमंडल की नेर घरवासड़ा पंचायत के कुंडूनी गाँव में सोमवार देर रात एक भीषण भूस्खलन ने भारी तबाही मचा दी। अचानक दरकी पहाड़ी का विशाल मलबा गाँव के ऊपर आ गिरा, जिसकी चपेट में आकर 10 घर पूरी तरह जमींदोज हो गए। इस प्रलयकारी घटना के बाद लगभग 40 और घरों पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है।

गनीमत यह रही कि स्थानीय ग्रामीणों ने खतरे के संकेतों को समय रहते भांप लिया था और अधिकांश घरों को पहले ही खाली कर दिया था, जिससे एक बड़ा जानी नुकसान होने से टल गया। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया और एसडीएम जोगेंद्रनगर अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुँचे। उन्होंने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए देर रात ही अलर्ट जारी कर पूरे गाँव को खाली करने का आदेश दिया।

भूस्खलन की भयावह गड़गड़ाहट से पूरे इलाके में दहशत फैल गई और लोग अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे। प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रभावित परिवारों को पास के पंचायत भवन और स्थानीय स्कूल में बनाए गए अस्थायी राहत शिविरों में स्थानांतरित कर दिया है। जहाँ उनके रहने और खाने-पीने की व्यवस्था की गई है।

मौके पर पहुँची प्रशासनिक टीम ने राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा लिया। गाँव का मंजर दिल दहला देने वाला है; जहाँ कभी घर हुआ करते थे, वहाँ अब केवल मलबे का ढेर और टूटी हुई दीवारें ही बची हैं। प्रशासन ने प्रभावितों को तत्काल राहत सामग्री उपलब्ध कराई है और मेडिकल टीमों को भी तैनात किया गया है। कुंडूनी गाँव पूरी तरह खतरे की जद में है और प्रशासन स्थिति पर लगातार अपनी पैनी नजर बनाए हुए है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।