मंडी में प्रतिदिन किए जाएंगे 1200 कोरोना टैस्ट

Photo of author

By संवाददाता

मंडी: प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर मंडी जिला प्रशासन पुरी तरह से तैयार है। शुक्रवार को मंडी में आयोजित एक प्रैस वार्ता में उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि मंडी जिला में कोरोना मरीजों के लिए पर्याप्त मात्रा में सुविधा मौजूद है। इसके साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को कोरोना के टैस्ट में बढ़ोतरी करने के दिशा निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने बताया कि ज़िले में अब 1200 से ज्यादा कोरोना टैस्ट लिए जायेँगे। मंडी जिला में यदि 500 कोरोना संक्रमित एक दिन में भी आते हैं तो मंडी जिला प्रशासन के पास उनके उपचार के लिए हर संभव सुविधा उपलब्ध है।

उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना की दूसरी लहर काफी खतरनाक है जिसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। उन्होंने बताया कि जिला में कोविड केयर अस्पताल और सेंटर में कुल मिलाकर 500 कोरोना संक्रमितों के लिए ऑक्सीजन बेड उपलब्ध हैं। जहां पर मरीजों के लिए हर संभव सुविधा प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मंडी जिला में किसी प्रकार का कर्फ्यू लगाने की जरूरत नहीं है। जो प्रदेश स्तर पर निर्देश दिए गए हैं वहीं निर्देश मंडी में भी लागू रहेंगें। उन्होंने बताया कि जिला में कोरोना से जिन 28 लोगों की मृत्यु इस वर्ष हुई है। इनमें से अधिकतर मरीज अंतिम स्टेज में अस्पताल आए जहां पर उनकी जान को बचाना मुश्किल हुआ।  

 उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने लोगों से कोरोना के दौरान जारी सभी दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करने का आह्वान भी किया है। उन्होंने कहा कि शुरुआती लक्षण आने पर लोगों के जीवन को बचाया जा सकता है। इस दौरान उनके साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंडी डॉक्टर देवेंद्र शर्मा भी मौजूद रहे।

--- Demo ---