मंडी में महिलाओं के लिए स्वरोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

Photo of author

By पंकज जयसवाल

मंडी : राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम (एनएसआईसी) मण्डी द्वारा नाबार्ड के सहयोग से सुंदरनगर की महादेव और चाम्बी पंचायत में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण व टेलरिंग किट्स प्रदान की गई। प्रशिक्षण का समापन नाबार्ड जिला विकास प्रबंधक राकेश वर्मा द्वारा एनएसआईसी प्रबन्धक लोकेश भाटिया की उपस्थिति में हुआ। इन प्रशिक्षणों में एनएसआईसी द्वारा 25-25 महिलाओं को एक माह का का निःशुल्क टेलरिंग व कुशन बनाने का प्रशिक्षण दिया गया जिसमें महिलाओं ने विभिन्न प्रकार के वस्त्र व कुशन बनाना सीखे।

इस अवसर पर आयोजित लघु प्रदर्शनी में प्रदर्शित महिलाओं द्वारा बनाए गए कुशन और वस्त्रों को देख मुख्यातिथि राकेश वर्मा बहुत प्रभावित हुए और महिलाओं को स्वरोजगार अपनाकर स्वावलंबी बनने को प्रेरित किया और नाबार्ड द्वारा स्वयं सहायता समूहों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में अवगत कराया। लोकेश भाटिया ने सभी प्रशिक्षुओं को इंटरपेनोयर व एमएसएमई  सम्बंधित जानकारी दी व अपना व्यवसाय स्थापित करने हेतु सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीण बैंक प्रबंधक अंकुश भाटिया ने महिलाओं को बैंक संबंधी जानकारी देकर जागरूक किया। समापन समारोह में नाबार्ड प्रबन्धक राकेश वर्मा द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र दिए गए। समारोह में एनएसआईसी परियोजना समन्वयक  विनय कुमार, प्रशिक्षक पुष्पा, समूह प्रतिनिधि निर्मला, हंसा सहित अन्य उपस्थित रहे।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।