मंडी: मंडी शिवरात्रि महोत्सव में किए जाने वाले विविध सांस्कृतिक आयोजनों की श्रृंखला में इस दफा एक नया आयाम जोड़ा गया है। इसमें पहली बार ‘लिटरेचर फेस्टिवल’ का भी आयोजन किया जा रहा है। मंडी लिटरेचर फेस्टिवल-2024 के नाम से 6-7 मार्च को होने जा रहे इस आयोजन के लिए देशभर से साहित्य-कला क्षेत्र के दिग्गज मंडी में जुटेंगे। इसे लेकर मंडी जिला प्रशासन की तैयारियां जोरो पर हैं। यह जानकारी उपायुक्त अपूर्व देवगन ने दी।
उन्होंने बताया कि यह दो दिवसीय आयोजन सरदार पटेल विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में होगा। फेस्टिवल का आगाज 6 मार्च को प्रातः साढ़े 10 बजे होगा। उन्होंने बताया कि फेस्टिवल में साहित्य-कला क्षेत्र के दिग्गजों के साथ नवोदित और प्रतिभाशाली लेखक-कलाकार-कवि शामिल होंगे। साहित्य और कला प्रेमियों को अपने पसंदीदा साहित्यकारों से रूबरू होने का अवसर मिलेगा। इस दौरान हिमाचल तथा मंडी से संबंध रखने वाले नामचीन साहित्यकार भी आकर्षक चर्चा सत्रों में भाग लेंगे।
उपायुक्त ने सभी लोगों, साहित्य व कला प्रेमियों को फेस्टिवल में पधारने और इसका हिस्सा बनने का न्योता दिया है।
वहीं मंडी लिटरेचर फेस्टिवल-2024 की रूपरेखा पर चर्चा तथा विचार विमर्श करने के लिए अतिरिक्त उपायुक्त रोहित राठौर ने शनिवार को मंडी के वरिष्ठ लेखकों तथा कलाविदों के साथ बैठक की। उन्होंने कि साहित्य तथा संस्कृति को समर्पित इस आयोजन में मनोरंजन, प्रेरणा और शिक्षा का समन्वय होगा। इसमें प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा क्रिएटिव राइटिंग, फोटोग्राफी पर कार्यशालाओं का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने इसके सफल आयोजन में सभी से सक्रिय सहयोग का आग्रह किया।
दो दिवसीय मंडी लिटरेचर फेस्टिवल-2024 में देश के प्रख्यात साहित्कारों के साथ हिमाचल विशेषकर मंडी के सुप्रसिद्ध लेखक तथा कला मर्मज्ञ चर्चा सत्रों में हिस्सा लेंगे। इस मौके वे अपने व्याख्यानों के जरिए भी अपना अनुभव व ज्ञान साझा करेंगे।
बैठक में वरिष्ठ साहित्यकार गंगा राम राजी, बीरबल शर्मा, मुरारी शर्मा, कृष्ण चंद्र महादेविया, रूप उपाध्याय, प्रकाश चंद, रूपेश्वरी, राकेश कपूर, जगदीश कपूर, निर्मला चंदेल, सत्येंद्र पाल, विद्या, आशा ठाकुर, उषा शर्मा, दक्षा शर्मा समेत अन्य कलाविदों ने आयोजन को लेकर अपने बहुमूल्य सुझाव दिए। बैठक में जिला पंचायत अधिकारी अंचित डोगरा, जिला लोक संपर्क अधिकारी और जिला भाषा अधिकारी भी उपस्थित थे।