मंडी: विद्युत उपभोक्ता ई-केवाईसी की प्रक्रिया में सहयोग करें

Demo

मंडी : सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल साईगलू हुकम चंद ने आज यहां बताया कि उपमंडल के तहत आने वाले सभी घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं की आधार ई-केवाईसी करवाने की प्रक्रिया जारी है, जिसके लिए विद्युत बोर्ड के कर्मचारी पंचायत मुख्यालय में आकर इस कार्य को पूरा करेंगे। उन्होंने बताया कि इसके लिए विद्युत उपभोक्ता को आधार नम्बर और बिजली का बिल लाना जरूरी है।

उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में क्षेत्र के सभी पंचायत प्रधानों को ई-केवाईसी की समय सारणी जारी कर दी गई है। सभी विद्युत उपभोक्ता इस संदर्भ में अपनी पंचायत के प्रधान से ई-केवाईसी की तिथि बारे जानकारी हासिल कर लें तथा उस दिन पंचायत मुख्यालय में आकर इस प्रक्रिया को पूरा करने में सहयोग करें।

ekyc

इसी कड़ी में सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल मंडी-3 होशियार सिंह ने भी उपमंडल के तहत आने वाले सभी घरेलू व होटल विद्युत उपभोक्ताओं से ई-केवाईसी का कार्य 30 नवम्बर, 2024 तक पूरा करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि ई-केवाईसी करवाते समय उपभोक्ता को अपने साथ आधार कार्ड, राशन कार्ड, बिजली बिल तथा आधार से जुड़ा अपना मोबाइल नम्बर साथ में रखना होगा।

उन्होंने सभी विद्युत उपभोक्ताओं से आग्रह किया कि वह निर्धारित अवधि के भीतर ई-केवाईसी जरूर करवाएं तथा इस कार्य में बोर्ड के कर्मचारी का सहयोग करें।