मंडी शहर में पेयजल आपूर्ति आंशिक रूप से प्रभावित

Photo of author

By Hills Post

मंडी:  भारी वर्षा होने के कारण मंडी शहर के लिए  पेयजल आपूर्ति करने वाली सभी पेयजल योजनाएं प्रभावित हुई हैं तथा शुद्धीकरण सयंत्र भी आंशिक रूप में कार्य कर रहे है, जिससे संयत्रों की सफाई का कार्य करने में समय लग रहा है, जिस कारण मंडी शहर के विभिन्न वार्डो में पेयजल आपूर्ति आशिंक रूप से प्रभावित रहेगी ।  

यह जानकारी सहायक अभियंता, जल शक्ति विभाग, उपमंडल नम्बर-एक, मंडी, भानु प्रताप सिंह पठानिया ने देते हुए मंडी शहर के पेयजल उपभोक्ताओं से आग्रह किया कि वे पानी का उपयोग अति जरूरी कार्यो के लिए ही करके विभाग का सहयोग करें।  उन्होंने बताया कि शीघ्र ही जल आपूर्ति को पूरी तरह बहाल कर दिया जायेगा ।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।