नाहन : विधानसभा क्षेत्र के विधायक अजय सोलंकी ने आज बिक्रम बाग पंचायत के मंडेरूवा गांव का व्यापक दौरा किया। इस दौरे का मुख्य उद्देश्य विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करना और स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान सुनिश्चित करना था।
दौरे के दौरान विधायक ने ग्रामीणों के साथ खुलकर संवाद किया, उनकी समस्याओं और अपेक्षाओं को सुना तथा कई मामलों का त्वरित समाधान मौके पर ही किया। शेष मुद्दों के निवारण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को तत्काल और समयबद्ध कार्रवाई के स्पष्ट निर्देश दिए गए।

ग्रामीणों की सबसे बड़ी और पुरानी मांग मंडेरूवा नदी पर निर्माणाधीन पुल के कार्य को शीघ्र शुरू करवाने की थी। इस पर संज्ञान लेते हुए विधायक सोलंकी ने स्वयं निर्माण स्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा, “पुल निर्माण कार्य में और देरी बर्दाश्त नहीं होगी। कार्य को तुरंत गति दी जाए ताकि ग्रामीणों को आवागमन में हो रही कठिनाइयों से जल्द राहत मिल सके।”
दौरे के दौरान पेयजल आपूर्ति, सड़क निर्माण, बिजली की उपलब्धता, किसानों से संबंधित मुद्दे, आवागमन की कठिनाइयां और सामाजिक कल्याण योजनाओं से जुड़े कई मामलों को विस्तार से सुना गया। कई समस्याओं का समाधान वहीं मौके पर किया गया, जबकि अन्य मामलों पर संबंधित विभागों को समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए गए।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष ज्ञान चन्द, गफूर, इमतियाज, गफार खान, शकिल, हनीफ मोहम्मद, सुरेन्द्र, सुरेश, रफाकत, देशराज, सुनिल, मोहन, कमल, होशिन्द्र कुमार, इन्द्रपाल, इकलाख, जालम सिंह, कृष्ण, सोहन, राकेश, बबलू, हारभजन, जनक, बलजीत, सोमप्रकाश, दयाल, पूनम, शीला देवी, गुरमेलो, बाला देवी, नीतू, आरती, रूची सहित स्थानीय निवासी और विभिन्न विभागों के प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।