मंदिर में चोरी की वारदात सुलझी: कालाअंब पुलिस ने दो चोरों को किया गिरफ्तार

नाहन : कालाअंब थाना क्षेत्र में स्थित एक मंदिर में हुई चोरी की वारदात को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया है। शिकायतकर्ता तुषार चौहान पुत्र चंचल कुमार निवासी गांव जामानवाला, डाकघर सैनवाला, तहसील नाहन, ने 29 जुलाई को थाना कालाअंब में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 28 जुलाई को दोपहर करीब 12 बजे दो अज्ञात चोरों ने मंदिर परिसर में तोड़फोड़ कर चांदी की वस्तुएं (छतर), नकद राशि और स्टोर रूम के ताले तोड़कर अन्य सामान चुरा लिया।

शिकायत के आधार पर पुलिस थाना कालाअंब में भारतीय दंड संहिता की धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। तत्पश्चात पुलिस ने मानवीय खुफिया तंत्र, साइबर निगरानी और सीसीटीवी फुटेज की सहायता से त्वरित जांच शुरू की।

मंदिर में चोरी की वारदात

जांच के दौरान पुलिस को सफलता मिली और चोरी में संलिप्त दो आरोपियों को धर दबोचा गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान समीर अली पुत्र इस्तकार अली, निवासी गांव व डाकघर बापा, तहसील रादौर, जिला यमुनानगर (हरियाणा), उम्र 25 वर्ष, तथा तालीम उर्फ गोलू निवासी मोगीनंद, तहसील नाहन, जिला सिरमौर, उम्र 27 वर्ष के रूप में हुई है।

तफ्तीश के दौरान आरोपियों से कड़ी पूछताछ की गई, और चोरी की गई नकदी और चांदी के छतर पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। मामले में आगामी जांच जारी है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।