नाहन: इस बार मक्की की फसल की कीमत लागत से भी कम मण्डियों में मिलने के कारण किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ता रहा है। जिला सिरमौर के पांवटा साहिब क्षेत्र के किसानों का कहना है कि खुले बाजार में उन्हें मक्की का दाम मात्र 800-850 के बीच प्रति क्विंटल मिल रहा है जबकि उन का ऊपज खर्चा 2000 रूपये प्रति क्विंटल पड़ता है। उन्होंने कहा कि इस समय सरकारी मण्डियां भी उन की कोई मदद नहीं कर रही हैं जिस से उन्हें कुछ विश्वास हो सके कि सरकार उन के साथ खडी़ है। उन्होंने कहा कि जो भी व्यापारी उन के साथ सौदा करने आते है वो मक्की की उच्चित कीमत नहीं लगा रहे हैं जिस कारण उन्हें अपनी फसल को घरों में ही स्टोर कर के रखना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि इस से पूर्व सरकारी मण्डियां में उन की फसलों को मिनी स्पोर्ट प्राईज पर उठाती रही है मगर इस बार उन की फसल व्यापारी खरीदने आ रहे हैं जो उन्हें फसल की पूरी कीमत भी देने को तैयार नहीं है जिसे कारण उन्हें बहुत निराश व दुखी होकर अपनी फसलों को स्टोर में बन्द कर के रखना पड़ता रहा है ताकि उच्चित कीमत मिलने के बाद ही फसल को बेचा जाए। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि उन की फसल को मण्डियों में खरीदने का प्रबंध किया जाए ताकि किसानों की चिंता दूर हो।