धर्मशाला 4 मई: मक्लोडगंज स्थित महामहिम दलाईलामा मन्दिर के समीप 3.44 करोड़ रूपये की लागत से पार्किंग स्थल विकसित किया जाएगा ताकि मक्लोडगंज में आने वाले सैलानियों को अपने वाहन खड़ा करने के लिये कोई असुविधा न हो।
यह जानकारी उपायुक्त कांगड़ा श्री आर.एस. गुप्ता ने आज मक्लोडगंज स्थित, विदेश मंत्रालय के संपर्क कार्यालय के संयुक्त सचिव के साथ एक बैठक करते हुए दी। उन्होंने बताया कि इस पार्किंग स्थल को विकसित करने के लिये 75 लाख रूपये की प्रथम किश्त नगर परिषद् धर्मशाला को प्रदान की गई है।
उपायुक्त ने संयुक्त सचिव के साथ विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। उपायुक्त ने बताया कि मक्लोडगंज शहर को सुनियोजित ढंग से व्यवस्थित करने के लिये नगर नियोजन अधिनियम को प्रभावी ढंग से कार्यान्वित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि महामहिम दलाईलामा की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत मन्दिर व इसके आसपास के क्षेत्रों में किसी प्रकार के भवन का निर्माण नहीं किया जाएगा।
बैठक में नगर परिषद् एवं अन्य विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।