मजिस्ट्रेट जांच के बिना एसपी पर कोई कार्रवाई नहीं- संधू

Photo of author

By रविंद्र सिंह

सिरसा: बिना मजिस्ट्रेट जांच हुए हिसार के एसपी सुभाष यादव के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी । यह बात आज हिसार में हरियाणा के अपर पुलिस महानिदेशक बीएस संधू (कानून और व्यवस्था) ने मीडिया के समख कही। उन्होंने कहा कि फिलहाल न्यायिक जांच से पूर्व एसपी सुभाष यादव को छुट्टी पर भेज दिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने हिसार शहर का दौरा किया है। छोटी मोटी घटनाओं को छोड़कर कोई बड़ी घटना नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि आगजनी व लूटापाट की घटना होना एक बड़े ही चिंता का विषय है। वारदात करने वाले शरारती तत्वों व जिम्मेदार लोगों को बक्शा नहीं जाएगा। गौरतलब है कि मय्यड़ में आरक्षण मांग रहे जाटों पर गोली चलाए जाने से हुई एक युवक की मौत के बाद एसपी सुभाष यादव पर केस दर्ज किया गया है।