कुल्लू : पुलिस ने मणिकर्ण में एनएचपीसी कॉलोनी के पास एक अज्ञात शव बरामद किया है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात शव को अपने कब्जे में ले लिया है और उसकी शिनाख्त की जा रही है। शिनाख्त के लिए शव को क्षेत्रीय अस्पताल के शव गृह में रखा गया है।
उन्होंने बताया कि व्यक्ति की मौत कैसे हुई है इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा। बहरहाल शव की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है।