Hills Post

मतदाता दिवस मनाने हेतु बैठक का आयोजन

Demo ---

नाहन: 25 जनवरी को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में 58-पांवटा साहिब निर्वाचन क्षेत्र के बूथ लैवल अधिकारियों की बैठक आज किसान भवन पांवटा में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता उपमण्डलाधिकारी(ना) पांवटा साहिब श्री मनमोहन शर्मा ने की।

एसडीएम ने बताया कि 25 जनवरी को हर वर्ष मतदाता दिवस के रूप में ज़िला व बूथ लैवल स्तर पर मनाया जायेगा। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार इस मौके पर प्रत्येक बूथ लैवल पर पंजीकृत नए मतदाताओं को फोटो पहचान पत्र व बैच वितरित किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि बूथ लैवल स्तर पर आयोजित होने वाले मतदाता समारोह की अध्यक्षता के लिए किसी भी गैर राजनीतिक व्यक्ति को बुलाया जायेगा और मतदाताओं को शपथ दिलाई जायेगी कि वह प्रत्येक चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग बिना किसी प्रलोभन से करेंगे।

निर्वाचन कानूनगो श्री राम लाल ने सभी बूथ लैवल अधिकारियों को मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने, हटाने व संशोधित प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सभी 94 बूथ लैवल अधिकारियों को आवश्यक सामग्री वितरित कर दी गई है।