सोलन: राजकीय महाविद्यालय सोलन में मतदाता साक्षरता क्लब (Electoral Literacy Club – ELC) द्वारा “सही नेतृत्व चुनने में मतदान का महत्व” विषय पर एक दिवसीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत नारा लेखन, निबंध लेखन और पोस्टर निर्माण प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं, जिनमें छात्रों ने मतदान के महत्व और लोकतांत्रिक मूल्यों पर अपनी रचनात्मकता और विचार प्रस्तुत किए।
निर्णायक मंडल में डॉ. दीपक गुप्ता, डॉ. तनेंद्रl और डॉ. चमन शर्मा शामिल रहे, जिन्होंने प्रतिभागियों की प्रस्तुति का मूल्यांकन किया।

पोस्टर निर्माण में प्रथम पुरस्कार विशिष्ठा कश्यप (द्वितीय वर्ष), द्वितीय निशिता (प्रथम वर्ष) तथा तृतीय मुस्कान मलिक (प्रथम वर्ष) ने प्राप्त किया। नारा लेखन में प्रथम प्रिंसी (बी.ए. तृतीय वर्ष), द्वितीय रुचि (बी.ए. तृतीय वर्ष) और तृतीय भारती (बी.ए. तृतीय वर्ष) रहीं। निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रिंसी (बी.ए. तृतीय वर्ष), द्वितीय मानवी वर्मा (बी.ए. तृतीय वर्ष) और तृतीय साक्षी शर्मा (बी.ए. प्रथम वर्ष) ने प्राप्त किया।
कॉलेज की प्राचार्या डॉ. मनीषा कोहली के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। ईएलसी की संयोजक डॉ. भारती गुप्ता और डॉ. प्रियंका मुल्तानी ने सभी प्रतिभागियों, निर्णायक मंडल, प्राचार्या महोदया और कॉलेज स्टाफ का धन्यवाद ज्ञापन किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ युवाओं में नागरिक चेतना को प्रोत्साहित करती हैं और लोकतंत्र की जड़ें मजबूत करती हैं।