श्री रेणुका जी: ददाहू बाजार में कुछ लोगों की मनमानी सैकड़ों लोगों के साथ-साथ बस चालकों के लिए परेशानी का कारण बन गई है | मुख्य मार्ग पर बेरोकटोक लोडिंग और अनलोडिंग यहां से निकलने वाले लोगों और वाहनों बाधक बन गई है | उल्लेखनीय है कि यहां नजदीक में ट्रैफिक पुलिस बूथ होने के बाद भी कोई भी कार्यवाही नही होना अनेक लोगों को हैरानी में डाल रहा है |
आज एक पाठक ने यह चित्र साझा करते हुए कहा कि एक बस को बस स्टेंड पर पार्किग के लिए इंतज़ार करते देख हैरानी हुई | बस को राशन की अनलोडिंग का इंतज़ार करना पड़ता है ताकी बस पार्क हो सके | एक अन्य बस ड्राईवर ने कहा कि व्यापारी ना तो बस स्टेण्ड यहां से बदल देना चाहते और ना ही लोडिंग और अनलोडिंग का समय तय होने देते हैं | बस ड्राईवर ने आगे कहा कि अक्सर यहां कम जगह होने के कारण दुर्घटना का खतरा बना रहता है |