ज्वालामुखी: प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मनमोहन कटोच ने आज यहां युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मौजूदा सरकार के खिलाफ कमर कस लेने का आहवान किया। मनमोहन कटोच आज यहां ज्वालामुखी मंडल कांग्रेस की ओर से अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित समारोह में बोल रहे थे। उन्होने कहा कि लोगों का वर्तमान सरकार से मोहभंग हो चुका है। व आने वाला समय कांग्रेस का ही है। कहा कि देश भर में सोनिया गांधी व यू पी ए के पक्ष में लहर चल रही है। जिससे हिमाचल भी अछूता नहीं रहा है। कटोच ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर युवाओं से धोखा करने का आरोप लगाया व कहा कि सरकार युवाओं की हितैषी होने का ढ़ोंग तो रचती है। लेकिन युवाओं के हकों को भी छीन कर उन्हें बेरोजगार कर रही है
। पी टी ए शिक्षकों की नौकरियों में गड़बड़ी की बात उछाल कर हिमाचल के युवाओं से मौजूदा सरकार ने मजाक करती रही है। तो कभी प्रदेश में लगने वाले उद्योगों में युवाओं को सत्तर फीसदी रोजगार देने का दंभ भरती है। लेकिन इनमें न्यूनतम दीहाड़ी भी किसी को नहीं मिल रही है। युवा कांग्रेस नेता ने अफसोस जताया कि भाजपा घटिया हथकंडे अपना रही है। ताकि प्रमुख मुद्दों से लोगों का ध्यान हटाया जा सके। भाजपा के पास न तो निति है न ही कोई कार्यक्रम। सरकार ने अपने तीन साल के कार्यकाल में गरीबों दलितों का शोषण व कर्मचारियों का बड़े पैमाने पर उत्पीडऩ किया। प्रदेश में बड़े पैमाने पर तबादला उद्योग चल रहा है। भाजपा नेताओं की ओर से मंहगाई पर केन्द्र सरकार की आलोचनाओं को सिरे से खारिज करते हुये उन्होंने कहा कि सरकार महंगाई रोकने में इतनी ही गंभीर है। तो उसे बताना चाहिये कि वह क्या कर रही है। प्रदेश सरकार जमाखोरों के खिलाफ कदम उठा सकती है। लेकिन उठाना नहीं चाहती। उन्होंने कहा कि भाजपा की कथ नी व करनी में हमेशा विरोधाभाष रहा है। कभी कांग्रेस पर परिवारवाद का आरोप लगाने वाले लोग आज किस मुंह से धूमल पुत्र के हिमायती बने हैं। इसका जवाब जनता खुद पूछेगी।
इस मौके पर बोलते हुये ज्वालामुखी कांग्रेस के नेता नरदेव कंवर ने आरोप लगाया कि नयी सरकार बनने के बाद ज्वालामुखी का विकास अधर में लटक गया है। हालांकि हल्के का प्रतिनिधित्व कबीना मंत्री के तौर पर रमेश धवाला कर रहे हैं। लेकिन विकास के मोरचे पर ज्वालामुखी ठहर सा गया है। चुनावों से पहले भाजपा की ओर से लंबे चौड़े वायदे भाजपा की ओर से किये गये थे। जबकि साढे तीन साल बाद हालात कुछ ओर ही हैं। स्थानीय विधायक रमेश धवाला के दौरे हल्के में निरन्तर हो रहे हैं व उनकी ओर से विकास की गति को आगे तक ले जाने की बात भी हो रही है।
उन्होंने आरोप लगाया कि धवाला की नाकामी की वजह से ज्वालामुखी में सीवरेज योजना व कई दूसरी योजनाओं का काम पूरा हो चुका है। लेकिन उद़घाटन नहीं हो पा रहा है। अभी तक कांग्रेस काल की ही योजनाओं पर काम हो रहा है। यही नहीं अम्ब घट्ट टिहरी , टिहरी दलोह मझीण गुम्मर बग्गी कोके लगड़ू खुण्डियां महादेव नाहलियां सडक़ें आज भी आधी अधूरी हैं। इलाके के कई स्कूल ऐसे हें। जहां मूलभूत सुविधाओं को अभाव अध्यापकों की कमी पठन पाठन के महौल को बिगाड़ रही है। इस अवसर पर अमन हैपी, अशोक गौतम,जुगल किशोर किशोर भी थे।