कुल्लू: मनाली क्षेत्र में एक व्यक्ति अपने कमरे में मृत पड़ा मिला। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लिया है और जांच के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। एसपी गौरव सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि जिला के मनाली थाना में जानकारी प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति जो माली का काम करता है।
कॉटेज के नीचे किराए के एक कमरे में अकेला रहता था। जब पुलिस टीम ने मौके पर जाकर देखा तो व्यक्ति फर्श पर पड़ा था। पूछताछ में उसकी पहचान 47 वर्षीय महंत निवासी ग्रामीण चंजरा जोगिंद्रनगर मंडी के रूप में हुई है।
एसपी ने बताया कि घटनास्थल की जांच से ऐसा लगता है कि वह नशे की हालत में फर्श पर पड़ा हो सकता है। मृतक के परिवार को तुरंत सूचित कर दिया गया है। एसडीपीओ मनाली ने भी घटनास्थल का दौरा किया। पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंपा गया।