मलगांव स्कूल के बच्चों ने गिरीनगर विद्युत गृह का भ्रमण किया

Photo of author

By Hills Post

श्री रेणुका जी: राजकीय उच्च विद्यालय मलगांव के विधार्थियों का राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत शैक्षणिक भ्रमण किया। उच्च विद्यालय मलगांव के संदीप कुमार, ललिता चौहान, वीरेंद्र कुमार आदि शिक्षकों द्वारा मंगलवार को विद्यालय के छात्र/छात्राओं को गिरी विद्युत गृह, गिरीनगर की शैक्षणिक यात्रा पर ले जाया गया। गिरी विद्युत गृह के कनिष्ठ अभियंता अंकित ठाकुर ने छात्रों को विद्युत उत्पादन की प्रक्रिया और वहां प्रयुक्त मशीनों की कार्यप्रणाली के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इस विद्युत गृह में 18 मेगावाट से लेकर 60 मेगावाट तक बिजली का उत्पादन किया जाता है। यहां से उत्पन्न बिजली श्री रेणुका जी. ददाहू सबस्टेशन, काला अंब और सोलन सहित विभिन्न क्षेत्रों में आपूर्ति की जाती है। छात्रों ने इस यात्रा के दौरान विद्युत उत्पादन की बारीकियों को समझा और इस तकनीकी प्रक्रिया को प्रत्यक्ष रूप से देखने का अवसर प्राप्त किया। इस ज्ञानवर्धक यात्रा के पश्चात शिक्षिका ललिता कोआर्डिनेटर विद्यालय ने गिरी विद्युत गृह के अभियंता और समस्त स्टाफ सदस्यों का आभार व्यक्त किया। 

malgaon school

इस दौरान छात्रों को भविष्य के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी भी दी गई। यात्रा के उपरांत, सभी छात्रों और शिक्षकों ने विद्युत गृह की कैंटीन में  भोजन  किया और इस यात्रा का भरपूर आनंद लिया। स्कूल की छात्रा आरुषि ने इस यात्रा के बारे में कहा कि यह यात्रा छात्रों के लिए अत्यंत ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक रही। साथ ही, उन्होंने सभी आदरणीय शिक्षकों और अभियंता अंकित ठाकुर का आभार व्यक्त किया। 

Demo ---

मुख्याध्यापिका शालू परमार ने कहा कि यह यात्रा छात्रों के लिए एक अत्यंत उपयोगी और शिक्षाप्रद अनुभव साबित हुई भविष्य में भी इस प्रकार से विधार्थियों में शैक्षणिक कार्यों में रुचि बढ़ाने के लिए प्रयासरत रहेंगे।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।