मल्टी पर्पज वर्कज के साक्षात्कार स्थगित

Photo of author

By संवाददाता

धर्मशाला: अधिशासी अभियंता, जल शक्ति मंडल, प्रागपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि जल शक्ति मंडल, प्रागपुर के तहत 27 अप्रैल से 30 अप्रैल तक मल्टी पर्पज वर्कज के साक्षात्कार स्थगित कर दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि कोरोना के बढ़ते हुए मामलों के कारण साक्षात्कार को आगामी ओदशों तक स्थगित किया गया है।