महाशिवरात्रि पर नाहन में निकली भव्य शोभायात्रा

नाहन: महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर नवयुवा शिव मण्डल द्वारा भगवान शिव की एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया । यह शोभायात्रा शहर के प्राचीन शिव मन्दिर से आरम्भ की गई । जो कि कच्चा टैंक, छोटा चैंक, बडा चैक, गुन्नुघाट से होती हुए वापिस शिव मन्दिर तक निकाली गई । इस शोभायात्रा में जहां शिव भगवान की वेषभूषा में सजा कलाकार नन्दी बैल पर बैठा हुआ था वहीं भगवान शिव की बारात की अगुवाई कर रहें कलाकारों ने भूत पिशाच की वेशभूषा धारण की हुई थी जोकि काफी आकर्षण का केन्द्र थी । इस शोभायात्रा के दौरान गणेश की नई मूर्ति को भी शामिल किया गया था जिसकी स्थापना शिवरात्रि के दिन की जाएगी । नवयुवा शिव मण्डल द्वारा शोभायात्रा निकालने से पूर्व एक गरीब परिवार से सम्बन्ध रखने वाले एक युवक युवती का विवाह भी करवाया गया । जिसमें शहर के गणमान्य लोगों ने भाग लिया ।

Demo