महिलाओ ने ज्वालामुखी कनिष्ठ अभियंता के आफिस में धरना दिया

ज्वालामुखी: वार्ड नम्बर छ: की महिलाओ ने आज ज्वालामुखी कनिष्ठ अभियंता के आफिस में धरना दे दिया। बुजुर्ग मंहिला गायत्री देवी,पूजा,शारदा देवी,कांता देवी,सीमा देवी,सुखलाल,सुनील आदि ने आईपीएच विभाग को जमकर कोसा उनका आरोप था की कई बार मौखिक रुप से पानी के ना आने की शिकायत आईपीएच कर्मीयों से गई परन्तु कोई कार्रवाही नही हुई। पानी की किल्लत से रोजाना जुझना पड रहा है। घरो में पानी के घडे खाली हो गए है। लेकिन विभाग हमारी नही सुन रहा है।

कई हफ्तो से पानी नही आ रहा है। विभाग के विरुद्ध नाराजगी जताई। विभाग के कर्मीयो द्वारा उच्चाधिकारीयो से बात करवाई गई उनके आश्वासन पर ही महिलाए शांत हुई। बार्ड पार्षद रीना वर्मा ने बताया की बार्ड के लोगो को पानी की किल्लत का सामना करना पड रहा है। लोगो की शिकायत को विभाग के उच्चाधिकारीयों से दूर करवाने का पूरा प्रयास करेंगें ।एक्सियन देहरा आईपीएच विभाग रोहित दुबे ने कहा की लोगो ने आज ही उन्हे अपनी पानी की कमी की समस्या से अवगत करवाया है।

Demo