नई दिल्ली: सरकार ने आज से LPG सिलेंडर के दाम 100 रुपए कम कर दिए। प्रधानमंत्री मोदी ने इसकी घोषणा अपने X एकाउंट के माध्यम से एक पोस्ट साझा करते हुए की है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ” महिला दिवस के अवसर पर आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया है। इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा। यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा, जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा।”
इसके पूर्व मोदी सरकार की कैबिनेट ने एक मीटिंग में उज्ज्वला योजना पर मिलने वाली सब्सिडी एक साल के लिए बढ़ा दी है। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले सरकार का यह एक महत्वपूर्ण फैसला बताया जा रहा है।
इस योजना के अंतर्गत रसोई गैस सिलिंडर पर मिलने वाली सब्सिडी 31 मार्च 2025 तक जारी रहेगी। उज्ज्वला योजना के तहत अब 12 LPG सिलेंडर 300 रुपये प्रति सिलेंडर की सब्सिडी के साथ मिलेंगे। वहीं अन्य लाभार्थियों को आज से LPG सिलेंडर 100 रुपए सस्ता मिलेगा।