नाहन: उतरी भारत के प्रसिद्घ शक्तिपीठ मां बालासुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में नवरात्र मेले के दौरान अभी तक 45 हजार श्रद्घालुओं ने माता के दरबार में हाजरी भरी है। माता के दर्शनों के लिए बाहरी राज्यों हरियाणा, दिल्ली, उतराखंड, पंजाब व चंडीगढ़ से हजारों श्रद्घालु दिन प्रतिदिन आ रहे हैं। इसके अलावा प्रदेश भर से भी भारी संख्या में श्रद्घालु पहुंच रहे हैं। मंदिर में श्रद्घालुओं द्वारा बीते दो नवरात्रों में 1275293 लाख रुपए का चढ़ावा चढ़ाया जा चुका है। जबकि 9.400 मिलीग्राम सोना व 2.388 किलोग्राम चांदी चढ़ाई गई। नवरात्र मेले के पहले दिन 729488 रुपए का चढ़ावा चढ़ा। दूसरे नवरात्र पर 545805 रुपए का चढ़ावा चढ़ाया गया।
वहीं श्रद्घालुओं द्वारा मंदिर में 11 बकरियां व दो पुराने सिक्के भी चढ़ाए गए। मंदिर कमेटी द्वारा मंदिर का द्वार श्रद्घालुओं की संख्या को देखते हुए बुधवार को सुबह पांच बजे खोल दिया गया। जहां श्रद्घालुओं ने पंक्तिबद्घ रूप से माता के दर्शन किए। नवरात्र मेले के अवसर पर जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा श्रद्घालुओं के लिए उचित प्रबंध किए गए हैं। मेले में कानून व्यवस्था व सुरक्षा के लिहाज से पुलिस प्रशासन द्वारा पूरी चौकसी बरती गई है।
मेले में क्लोज सर्किंट कैमरे के साथ प्रत्येक श्रद्घालू पर गीद्द की तरह नजर रखी गई है। यही नहीं श्रद्घालुओं के लिए आईपीएच विभाग द्वारा पेयजल की भी उचित व्यवस्था की गई है। मेला अधिकारी एवं तहसीलदार नाहन बीएस गर्ग ने बताया कि मेले में अभी तक पौने 13 लाख रुपए का चढ़ावा चढ़ाया गया। उन्होंने बताया कि मेले में श्रद्घालुओं के लिए भंडारे आदि का भी उचित प्रबंध किया गया है। दो नवरात्रों पर 45 हजार श्रद्घालुओं ने माता के दर्शन किए हैं।