मां बाला सुन्दरी गौशाला में खुम्ब उत्पादन का कार्य शुरु

नाहन: सिरमौर जिला के मुख्यालय नाहन से करीब 4 किलोमीटर दूर स्थित मां बाला सुन्दरी गौशाला में खुम्ब उत्पादन का कार्य किया जा रहा है । इसका उद्देश्य गौशाला को स्वाबलम्बी बनाना है । सरकारी नियंत्रण की इस गौशाला को पशु अत्याचार निवारण समिति के माध्यम से संचालित किया जा रहा है । समिति की सचिव डा0 नीरू शबनम ने बताया कि इस साल खुम्ब उत्पादन का कार्य पहली बार प्रयोग के तौर पर किया जा रहा है । अगले साल इस कार्य का विस्तार करने की संभावना है क्योंकि इस प्रयोग में नतीजे उत्साहवर्धक रहें है । डा0 नीरू शबनम ने बताया कि अब तक 2 क्विंटल से अधिक खुम्ब उत्पादन हो चुका है जो कुल 4 से 5 क्विंटल तक हो सकता है । उन्होनें बताया कि उत्पादन को शत प्रतिशत आर्गेनिक रखा गया है । यह भी कारण है कि गौशाला में उत्पादित मशरूम की डिंमाड बढ रही है ।

Demo