नाहन : पुलिस थाना माजरा को अवैध कच्ची शराब के निर्माण की गुप्त सूचना प्राप्त होने के बाद पुलिस टीम ने सोमवार को खारा गांव के जंगलों में दबिश दी। टीम ने मौके पर पहुंचकर बड़ी मात्रा में अवैध शराब निर्माण की गतिविधि को पकड़ा।
पुलिस के अनुसार, दबिश के दौरान जंगल में छिपाकर रखी गई 2600 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। इसके साथ ही चार अवैध भट्टियां भी मिलीं, जिनका उपयोग कच्ची शराब तैयार करने के लिए किया जा रहा था। मौके पर मौजूद सामग्री और अवैध भट्टियों को पुलिस टीम ने वहीं पर नष्ट कर दिया।

पुलिस द्वारा बताया गया कि अवैध शराब का यह नेटवर्क जंगल के अंदरूनी हिस्से में संचालित किया जा रहा था, जहां पहुंचना आसान नहीं था। गुप्त सूचना की पुष्टि होते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पूरे ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।
थाना माजरा की टीम ने स्पष्ट किया कि क्षेत्र में अवैध शराब निर्माण व तस्करी के खिलाफ अभियान जारी रहेगा, और इस तरह की गतिविधियों में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।