नाहन : पुलिस थाना माजरा की टीम ने 8 जनवरी 2025 को गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई की और दो युवकों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से 2.026 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ।
यह घटना माजरा क्षेत्र के नजदीक कोलर के पास हुई, जहां मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग बिना नंबर प्लेट के दिखाई दिए। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में आकाश (18 वर्ष), पुत्र मनीष, निवासी ग्राम माजरा, और ठाकुर (25 वर्ष), पुत्र सतपाल, निवासी ग्राम माजरा शामिल हैं। पुलिस ने इन दोनों के कब्जे से गांजा बरामद किया और ND&PS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।
पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है। यह कार्रवाई नशे के कारोबार के खिलाफ पुलिस के प्रयासों का हिस्सा है, और विभाग का कहना है कि भविष्य में भी ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।