नाहन : पुलिस थाना माजरा की टीम ने गश्त के दौरान दो व्यक्तियों को नशीले कैप्सूलों के साथ धर दबोचा है। पुलिस ने आरोपियों से कुल 168 नशीले कैप्सूल बरामद किए हैं।
जानकारी के अनुसार गश्त के दौरान संदिग्ध गतिविधियों के चलते टीम ने दोनों युवकों को रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से नशीले कैप्सूल बरामद किए गए।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आसिफ अली पुत्र जाकिर हुसैन, निवासी गांव रामपुर बंजारन, डा0 धौलाकुआं, तहसील पांवटा साहिब, जिला सिरमौर (उम्र 28 वर्ष) और मोनू बिरला पुत्र कश्मीरा, निवासी प्रतीत नगर, डा0 रायवाला, तहसील व जिला देहरादून (उत्तराखण्ड) के रूप में हुई है।
दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि बरामद कैप्सूल की गिनती 168 है, जिन्हें सील करके जब्त कर लिया गया है।
आरोपियों को आज माननीय अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि नशीले कैप्सूल कहां से लाए गए थे और इन्हें कहां सप्लाई किया जाना था।
पुलिस ने लोगों से भी अपील की है कि वे नशे के कारोबार के खिलाफ जागरूक रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।