नाहन : जिला सिरमौर के पुलिस थाना माजरा क्षेत्र में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जोहड़ों के पास गश्त के दौरान पुलिस टीम ने एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान मोटरसाइकिल से 12 ग्राम हैरोइन/चिट्टा बरामद किया गया।
पुलिस ने मौके से मोटरसाइकिल चालक इमरान पुत्र जमील अहमद, निवासी मिश्रवाला, तहसील पांवटा साहिब, जिला सिरमौर तथा रबील हुसैन पुत्र शमशेर अली, निवासी मिश्रवाला, को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक पूछताछ में नशे की खेप की खरीद-फरोख्त से जुड़े पहलुओं की जानकारी जुटाई जा रही है।

इस संबंध में पुलिस थाना माजरा में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा मामले की गहन जांच जारी है और आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर पुलिस हिरासत रिमांड प्राप्त किया जा रहा है, ताकि नशे के नेटवर्क से जुड़े अन्य व्यक्तियों तक पहुंच बनाई जा सके।
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि जिले में नशे के कारोबार के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। आमजन से भी अपील की गई है कि यदि कहीं नशीले पदार्थों की तस्करी या बिक्री की सूचना हो, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि समाज को नशे की गिरफ्त से मुक्त किया जा सके।