नाहन : विशेष जांच इकाई (SIU) ने आज नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मटक माजरी, पानी की टंकी के पास से प्रतिबंधित ट्रामाडोल कैप्सूल की बड़ी खेप बरामद की है। पुलिस ने मौके से कुल 384 ट्रामाडोल कैप्सूल जब्त किए हैं।
यह प्रतिबंधित नशीला पदार्थ एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (HP17H-5641) पर रखे कैरी बैग से बरामद हुआ। जांच में सामने आया कि यह मोटरसाइकिल रमजान उल हक पुत्र महफूज अली, निवासी भगवानपुर, डाकघर माजरा, तहसील पांवटा साहिब, जिला सिरमौर (उम्र 30 वर्ष) की है।

पुलिस ने मामले में एनडीपीएस एक्ट की धारा 22 के तहत थाना माजरा में एफआईआर दर्ज कर ली है। आरोपी की भूमिका और नेटवर्क की गहन जांच की जा रही है।
इस संबंध में SP सिरमौर निश्चित सिंह नेगी ने आम जनता से अपील की है कि वे नशे को ‘ना’ और जीवन को ‘हां’ कहें। साथ ही, नशे के खिलाफ जारी मुहिम में पुलिस का सहयोग करें।