नाहन : नेशनल हाइवे देहरादून- चंडीगढ़ पर माजरा क्षेत्र में सैनवाला NH07 के नजदीक स्कूटी-बाइक भिड़ंत में एक होमगार्ड जवान की मौत हो गई। हादसे का शिकार जवान माजरा पुलिस स्टेशन में तैनात था।
जिले के एसपी एनएस नेगी ने मामले की पुस्टि करते हुए बताया कि बलवीर सिह पुत्र स्व0 श्री बालकिशन निवासी गांव व डा0 कोलर तह0 पांवटा साहिब जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश होमगार्ड में था औऱ वतर्मान में पुलिस थाना माजरा में तैनात था।

एसपी ने बताया कि रणवीर सिह पुत्र लाल सिह निवासी गांव व डा0 कोलर तह0 पांवटा साहिब ने पुलिस स्टेशन माजरा में दर्ज आपने बयान में बताया कि जब वह अपनी गाडी में जा रहा था तो एक स्कूटी ने उसके आगे चल रहे मोटर साईकिल को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि इस हादसे में बाइक पर सवार होमगार्ड जवान की मौत हो गई।
एसपी ने बताया कि आरोपी स्कूटी चालक की पहचान सुखविन्द्र सिह पुत्र गुरदयाल सिह निवासी गांव रामपुर बंजारण के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।