माजरा शिक्षा खंड में नई कार्यकारिणी का गठन, सर्वसम्मति से विशाल पंवार बने अध्यक्ष

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : आज शिक्षा खंड माजरा की खंड कार्यकारिणी का गठन किया गया। यह बैठक नाहन खंड के महासचिव सुभाष शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। खास बात यह रही कि कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों का चयन सर्वसम्मति से किया गया, जिससे संगठनात्मक एकता और सहयोग की भावना का परिचय मिला।

बैठक में खंड कार्यकारिणी के पदाधिकारियों की घोषणा की गई। सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय माजरा के विशाल पंवार को सौंपी गई। महासचिव के रूप में गवर्नमेंट मिडल स्कूल चिया ममयाना के हितेंद्र सिंह को चुना गया, जबकि कोषाध्यक्ष का पद राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाड़थल मधाना के रोशन को मिला।

मुख्य सलाहकार के रूप में गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल भरोग बनेडी के राजेश भंडारी को मनोनीत किया गया। इसी क्रम में वरिष्ठ उपाध्यक्ष का दायित्व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला माजरा की रजनी को दिया गया। उपाध्यक्ष के रूप में राजकीय उच्च विद्यालय लोहगढ़ के परीक्षित का चयन किया गया। वहीं, प्रेस सचिव की जिम्मेदारी राजकीय उच्च विद्यालय पढ़दुनी की अंजु शर्मा को सौंपी गई।

इसके अतिरिक्त, संगठन में जिला प्रतिनिधियों का भी चयन किया गया। इसमें मनीष कुमार (शहीद प्रशांत ठाकुर सीनियर सेकेंडरी स्कूल कुडला खरक) और अजय सैनी (राजकीय उच्च विद्यालय पढ़दुनी) को यह जिम्मेदारी सौंपी गई।

बैठक में निर्णय लिया गया कि कार्यकारिणी के कुछ पद अभी रिक्त हैं, जिनका चयन अगली बैठक में सर्वसम्मति से किया जाएगा।

इस अवसर पर नवनियुक्त पदाधिकारियों ने संगठन को मजबूत बनाने और शिक्षा खंड माजरा के शिक्षकों की समस्याओं के समाधान हेतु मिलकर कार्य करने का संकल्प दोहराया। वहीं अध्यक्षता कर रहे महासचिव सुभाष शर्मा ने नवगठित टीम को बधाई देते हुए कहा कि संगठन तभी सशक्त बनता है जब सभी सदस्य सामूहिक भावना से आगे बढ़ते हैं।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।