माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग की छात्रा कोशल्या बनीं सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग, नाहन के लिए गर्व का विषय है कि कॉलेज की छात्रा कोशल्या का चयन सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) के सरकारी पद पर हुआ है। वह कॉलेज के GNM नर्सिंग बैच 2013-2017 की छात्रा रही हैं। कोशल्या की नियुक्ति दाडो-देवरिया केंद्र में हुई है।

इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष अनिल जैन ने कॉलेज की प्राचार्या और नर्सिंग संकाय की टीम को छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए किए जा रहे प्रयासों के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि कोशल्या की मेहनत, समर्पण और दृढ़ संकल्प ने इस सफलता का मार्ग प्रशस्त किया है।

कॉलेज की प्राचार्या रिजी गीवर्गीस ने कहा कि संस्थान में सैद्धांतिक शिक्षा के साथ-साथ साक्ष्य-आधारित नैदानिक अभ्यास पर समान रूप से जोर दिया जाता है। यही संतुलित दृष्टिकोण छात्राओं को अपने विषयों में गहराई से समझ विकसित करने और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहतर तैयारी करने में मदद करता है। उन्होंने कहा कि हमारे पूर्व छात्र आज नर्सिंग पेशे में सितारों की तरह चमक रहे हैं।

कॉलेज के सचिव सचिन जैन ने भी कोशल्या को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि नर्सिंग शिक्षा में उत्कृष्टता के प्रति संस्थान की प्रतिबद्धता और संकाय के अथक परिश्रम का परिणाम है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।