माता पद्मावती कॉलेज की अंजलि ने बीएससी नर्सिंग में प्रदेश भर में झटका दूसरा स्थान

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : अटल मेडिकल एवं रिसर्च विश्वविद्यालय (AMRU), मंडी द्वारा बीएससी नर्सिंग द्वितीय वर्ष (B.Sc Nursing 2nd Year, 4th Semester) का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस परिणाम में माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग की छात्राओं ने एक बार फिर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कॉलेज के साथ-साथ पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

घोषित परिणामों के अनुसार माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग की छात्रा अंजलि, पुत्री सतदेव, ने 9.38 एसजीपीए (SGPA) अंक प्राप्त कर पूरे हिमाचल प्रदेश में द्वितीय स्थान हासिल किया है। इसके साथ ही अंजलि ने कॉलेज स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी मेहनत, लगन और प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया है।

वहीं कॉलेज में द्वितीय स्थान अनन्या, पुत्री नारदेव सिंह, ने प्राप्त किया, जबकि तृतीय स्थान सबा बेग, पुत्री शाहीन बेग, ने हासिल कर कॉलेज की उपलब्धियों में एक और स्वर्णिम अध्याय जोड़ा है।

छात्राओं की इस शानदार सफलता पर कॉलेज की प्रधानाचार्या रिजी गिवरघीस, कॉलेज के चेयरमैन अनिल जैन तथा कॉलेज सचिव सचिन जैन ने सभी सफल छात्राओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने छात्राओं की कड़ी मेहनत, अनुशासन और निरंतर प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह सफलता कॉलेज में उपलब्ध गुणवत्तापूर्ण शिक्षण, अनुभवी शिक्षकों और बेहतर मार्गदर्शन का परिणाम है।

कॉलेज सचिव सचिन जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग की छात्राएं आज राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रही हैं, जिससे न केवल कॉलेज बल्कि जिला सिरमौर का नाम भी गौरवान्वित हो रहा है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी कॉलेज छात्राओं को उत्कृष्ट शिक्षा एवं प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयास करता रहेगा।

इस उपलब्धि पर कॉलेज प्रबंधन, शिक्षकों, अभिभावकों एवं क्षेत्रवासियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सफल छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।