नाहन : उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा की अध्यक्षता में आज उपायुक्त कार्यालय में पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण समिति की त्रैमासिक बैठक आयोजित हुई।
उन्होंने बताया कि आगामी 29 अक्तूबर को नाहन के समीप माता बालासुन्दरी गौशाला में गोपाष्टमी का पर्व आयोजित किया जाएगा। उन्होंने समिति के सदस्यों से कहा कि वह समय रहते आयोजन सम्बंधी सभी कार्य पूर्ण कर लें।

बैठक में पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण समिति की उपाध्यक्ष डॉ. नीरु शबनम, राजेन्द्र बंसल तथा सतीश राणा के अतिरिक्त समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।