पंकज जयसवाल

माता श्री चिंतपूर्णी महोत्सव का भव्य दिव्य आगाज, उप मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ

ऊना : उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने गुरुवार को तीन दिवसीय माता श्री चिंतपूर्णी महोत्सव का मेला ग्राउंड अम्ब में शुभारंभ किया। इस अवसर पर स्थानीय विधायक सुदर्शन सिंह बबलू उनके साथ रहे । उपमुख्यमंत्री ने एसडीएम अंब कार्यालय परिसर में माता श्री चिंतपूर्णी जी की पवित्र ज्योति का स्वागत किया और शोभा यात्रा में भाग लिया। उसके उपरांत उन्होंने मेला मैदान में स्थापित पंडाल में माता श्री चिंतपूर्णी जी की पूजा अर्चना की और जिलेवासियों व प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि की कामना की । उन्होंने महोत्सव पट्टिका का अनावरण करते हुए सभी को माता श्री चिंतपूर्णी महोत्सव की शुभकामनाएं दीं ।

Mata Shri Chintapurni Festival

इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ने महोत्सव की स्मारिका का विमोचन भी किया. उन्होंने सुख आश्रय योजना के अंतर्गत सांकेतिक तौर पर 8 लाभार्थी बच्चों को स्कूल किटें भेंट कीं. बता दें प्रशासन ने महोत्सव के प्रथम दिन को सुख आश्रय दिवस के रूप में मना रहा है । उन्होंने महोत्सव आयोजन में सक्रिय सहयोग के लिए प्रशासन की ओर से माता श्री चिंतपूर्णी मंदिर के पुजारियों को भी सम्मानित किया ।

*विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन* 

उप मुख्यमंत्री ने महोत्सव के दौरान अंब खेल मैदान में लगाई विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन किया . उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा प्रदेश सरकार की योनजाओं, उपलब्धियों व कार्यक्रमों से संबंधित प्रदर्शनी स्टॉलों का अवलोकन भी किया।

उपमुख्यमंत्री ने मेले में कुश्ती प्रतियोगिता के अवलोकन का भी आनंद लिया ।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री कुलदीप कुमार, पूर्व विधायक गणेश बरवाल, जिला कांग्रेस प्रधान रंजीत राणा, प्रदेश कांग्रेस सचिव अशोक ठाकुर, जिला कांग्रेस ओबीसी सेल के अध्यक्ष प्रमोद कुमार,  उपायुक्त जतिन लाल, पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्र पाल गुर्जर, एसडीएम अंब सचिन शर्मा समेत अन्य गणमान्य उपस्थित रहे ।