शिमला: राज्य सरकार ने जे.बी.टी के समकक्ष डिप्लोमा की मान्यता वापिस ले ली है। यह मान्यता शिक्षा विभाग द्वारा 15 दिसम्बर, 1983 को प्रदान की गयी थी।
राज्य सरकार ने यह आदेश दिए हैं कि जो उम्मीदवार हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड के साथ सम्बद्ध उन संस्थानों से 2 वर्ष का जे.बी.टी. प्रशिक्षण कार्यक्रम/डिप्लोमा सफलतापूर्वक पूरा करेंगे, जहां छात्रों को शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा में प्राप्त वरीयता के अनुसार प्रवेश दिया जा रहा है, ही राज्य में जे.बी.टी. के रूप में नियुक्ति पाने के हकदार होंगे। यह नियुक्ति जे.बी.टी. अध्यापक भर्ती एवं पदोन्नति नियमों में दी गयी अर्हता के अनुसार होगी।