संवाददाता

मिशन “संकल्प” के अंतर्गत हिमाचल के जरूरतमंद बच्चों को निःशुल्क शिक्षा: उदय डोगरा

Demo

टापरी (किन्नौर): आज किन्नौर के लोक निर्माण विभाग के रैस्ट हाऊस में “दी डोगरा तकनीकी एवं व्यावसायिक प्रशिक्षण संस्थान प्राइवेट लिमिटेड” ने रोज़माईन एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से जिला किन्नौर विश्वकर्मा महा सभा के प्रतिनिधि मंडल के साथ बैठक की। बैठक में रोज़माईन एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के स्टेट हैड़ एवं दी डोगरा तकनीकी एवं व्यावसायिक प्रशिक्षण संस्थान प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक उदय डोगरा ने कहा कि हम अपने मिशन “संकल्प” के अंतर्गत हम पूरे भारत सहित देव भूमि हिमाचल के जरूरतमंद और गरीब बच्चों को निःशुल्क उच्चतम स्तर की पढ़ाई करने के लिए मदद कर रहे हैं।

जरूरतमंद बच्चों को निःशुल्क शिक्षा

आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण हिमाचल प्रदेश में किसी भी बच्चे के डॉक्टर, इंजिनियर, वकील, प्रोफेशनल कोर्सेज में बैचलर व मास्टर डिग्री की शिक्षा प्राप्त करने के सपने अधूरे न रहे । हिमाचल प्रदेश के हर जिला से शैक्षणिक सत्र 2024-25 में 1000 बच्चों को निःशुल्क उच्चतम स्तर की पढ़ाई करने का संकल्प लिया है, उदय डोगरा ने कहा कि जिला लाहौल स्पीति से 15 छात्रों ने बैचलर और मास्टर डिग्री के लिए काउंसलिंग एवं प्रोविजनल एडमिशन लिया है। जिन को 13 अगस्त को इंडो ग्लोबल ग्रुप ऑफ कालेज चंडीगढ़ में फाइनल एडमिशन मिलेगा। डीटीवीटीआई टीम में बाईस चेयरमैन उर्मिला डोगरा, मैनेजमेंट अधिकारी चित्ररेखा और मैनेजर राकेश मौजूद रहे । इस अवसर पर जिला किन्नौर विश्वकर्मा महा सभा के उपाध्यक्ष राज कुमार अपनी टीम के उपस्थित रहे।