नाहन : पांवटा ब्लॉक के मिश्रवाला गांव में एक महिला पर पालतू कुत्ते ने झपट्टा मारकर हमला कर दिया। मामला तब बढ़ गया जब पीड़ित महिला ने कुत्ते की मालिकिन से उसे बांधकर रखने को कहा, जिस पर उल्टा आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, साजिया पुत्री मोहम्मद इकबाल निवासी मिश्रवाला ने पुलिस थाना माजरा में शिकायत दी कि 12 नवम्बर की शाम वह अपनी माता रिजवाना के साथ खेत से घर लौट रही थी। इसी दौरान राहिसा नामक महिला का कुत्ता अचानक उस पर झपटा, जिससे उसके कपड़े फट गए और शरीर पर कुत्ते के नाखूनों से खरोचें आईं। कुत्ते को उसकी मां ने डंडे से हटाया।

साजिया ने बताया कि जब उन्होंने राहिसा से कहा कि अपने कुत्ते को बांधकर रखा करें, तो राहिसा और उसकी मां ललिफा ने उनके साथ मारपीट की, जिससे उन्हें चोटें आईं।
जिला सिरमौर के एसपी एन.एस. नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि अपने पालतू कुत्तों को हमेशा बांधकर या नियंत्रित रखे ताकि किसी व्यक्ति को नुकसान न पहुंचे। उन्होंने कहा कि इस तरह की लापरवाही एक दंडनीय अपराध है।