मीडिया के माध्यम से मिलती हैं युवतियों को बेचे जाने की शिकायतें: अंबिका सूद

नाहन: हिमाचल प्रदेश महिला आयोग को युवतियों के पड़ोसी राज्य में कथित तौर पर बेचे जाने की शिकायतें मिलती हैं जिसमें से अधिकतर शिकायतें सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र से जुडी होती हैं लेकिन अब तक एक भी मामले में युवतियों के बिकने के आरोप साबित नहीं हुए हैं। यह खुलासा महिला आयोग की अध्यक्षा अंबिका सूद ने विशेष संवाद के दौरान किया। महिला आयोग की अध्यक्षा ने साफ किया कि मीडिया के माध्यम से इस तरह की शिकायतें मिलती हैं जिस पर आयोग त्वरित कार्रवाई कर उचित कदम उठाता है। इस तरह की शिकायतों के मददेनजर महिला आयोग ने सिरमौर जिला के गिरिपार क्षेत्र में एक सप्ताह का शिविर आयोजित किया था लेकिन महिलाओं ने युवतियों के बिकने की बात सामने नहीं रखी।

अंबिका सूद ने कहा कि महिलाओं के उत्पीडन के मामलों में स्थिति नियंत्रण में है और इस तरह की शिकायतों के निस्तारण के लिए आयोग को पुलिस महकमे समेत सरकार का पूरा सहयोग मिल रहा है। महिला आयोग की अध्यक्षा ने यह भी खुलासा किया है कि जल्द ही समाज के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी क्षेत्रों में कार्य कर रहीं महिलाओं के साथ साथ घरेलु कामकाजी महिलाएं अब महिला आयोग में आनलाइन शिकायतें दर्ज करवा सकेंगी। यही नहीं महिला आयोग जल्द ही महिलाओं की शिकायतों के लिए एक टोलफ्री नंबर शुरु करने जा रहा है।अंबिका सूद बुधवार को कालाअंब स्थित हिमालयन ग्रुप आफ प्रोफेशनल इंस्टीच्यूट में आयोजित महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्यतिथि हिस्सा लेने पहुंची थी। इस शिविर में पूर्व मंत्री श्यामा शर्मा, नगर परिषद अध्यक्षा भारती अग्रवाल, एसपी पुनीता भारद्वाज व रजनीश बंसल आदि मौजूद थे।

Demo