मुंबई की टीम को 42वां रणजी ट्रॉफी खिताब जीतने पर मिले अतिरिक्त 5 करोड़ रुपये

नाहन : रणजी ट्रॉफी 2023-24 के रोमांचक फाइनल मैच को मुंबई ने अपने नाम किया। मैच के पांचवें और आखिरी दिन मुंबई के गेंदबाजों ने विदर्भ को 368 रन पर समेटकर 169 रन से जीत टीम को झोली में डाल दी। मुंबई का यह रणजी इतिहास का 42वां खिताब है।
इस जीत के साथ ही मुंबई स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन ने प्राइज मनी दोगुनी करने का ऐलान भी कर दिया। मुंबई की टीम को 42वां रणजी ट्रॉफी खिताब जीतने पर अतिरिक्त 5 करोड़ रुपये मिलेंगे।

ranju tropy final

फाइनल मैच के अंतिम दिन विदर्भ के कप्तान अक्षय वाडकर (102) और हर्ष दुबे (65 ) ने मुंबई को पहले सेशन में मुम्बई के गेंदबाजों को परेशान करके रखा और कोई विकेट नहीं खोया। पर दूसरे सेशन में जब विदर्भ ने पांच विकेट पर 248 रन बनाए दोनों सेट बल्लेबाज आउट हो गए और विदर्भ की पारी लड़खड़ा गई। पूरी टीम 368 रन पर आउट हो गई और मुकाबला हार गई। विदर्भ का यह तीसरा रणजी फ़ाइनल था। पहले दोनों फाइनल मैचों में विदर्भ की टीम ने जीत दर्ज की थी।

Demo