Hills Post

मुख्यमंत्री द्वारा एनआईटी के साईंस ब्लॉक का शिलान्यास

Demo ---

शिमला: मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने आज राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के विज्ञान खंड का शिलान्यास किया, जो राष्ट्र स्तरीय व्यवसायिक शिक्षा संस्थान हमीरपुर में गुणात्मक अधोसंरचना स्थापित करने में मीलपत्थर साबित होगा। इस नए ब्लॉक पर अनुमानित 7.96 करोड़ रुपये व्यय होंगे और विद्यार्थियों को एक ही छत के नीचे शोध कार्य, विकास व सम्बन्धित सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

मुख्यमंत्री ने एनआईटी प्रबन्धन को गुणात्मक अधोसंरचना सृजित करने के लिए बधाई दी, जिससे विद्यार्थियों को वैज्ञानिक व अन्य शोध कार्यों में सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि एनआईटी राज्य में राष्ट्र स्तरीय शिक्षा केन्द्र के रूप में आगे आया है, जिसने गुणात्मक शिक्षा के लिए राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त की है। उन्होंने कहा कि इस संस्थान से शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों को ख्याति प्राप्त संस्थानों में शत प्रतिशत प्लेसमैंट सुविधा मिल रही है।

उन्होंने आशा व्यक्त की कि संस्थान में नए परिसर के निर्माण से यहां शिक्षा का स्तर अंतरराष्ट्रीय मापदण्डों के अनुरूप बनाने में सहायता मिलेगी तथा यहां के विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी।

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के कार्यकारी निदेशक डॉ. आर.एल. शर्मा ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया तथा नए विज्ञान खंड का शिलान्यास करने के लिए उनका धन्यवाद किया। उन्होंने एनआईटी की गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

विधायक श्रीमती उर्मिल ठाकुर, भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष एवं एपीएमसी के अध्यक्ष श्री प्यारे लाल शर्मा, कांगड़ा केन्द्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री आर.एस. मनकोटिया, पूर्व सैनिक कल्याण निगम के सीएमडी श्री एम.सी. परमार, जिला भाजपा के अध्यक्ष श्री देस राज शर्मा, जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती सरला शर्मा, भाजपा युवा मोर्चा के राज्य अध्यक्ष श्री नरेन्द्र अत्री, उपायुक्त श्री राजेन्द्र सिंह, राष्ट्रीय उच्च मार्ग के चीफ इंजीनियर, वरिष्ठ अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।