शिमला: मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल, जो खराब मौसम के कारण आज हमीरपुर में हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड तकनीकी ऐसोसियेशन के छठे सम्मेलन में उपस्थित नहीं हो पाये ने कर्मचारियों को दूरभाष पर संबोधित किया। उन्होंने घोषणा की कि हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड लिमिटेड के कर्मियों को भी प्रदेश सरकार के कर्मचारियों के साथ ही अगले माह संशोधित वेतनमान के अनुसार लंबित 10 प्रतिशत एरियर मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि सभी 16 श्रेणियों के तकनीकी कर्मचारियों के लिये पंजाब विद्युत बोर्ड की तर्ज पर ग्रेड पे में 150 रुपये की बढ़ौतरी की जाएगी, जिससे प्रत्येक कर्मचारी को 228 रुपये प्रतिमाह का लाभ होगा। उन्होंने राज्य विद्युत बोर्ड के हितकारी कोष के लिये भी एक करोड़ रुपये का अनुदान देने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने विद्युत बोर्ड लिमिटेड के तकनीकी कर्मियों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि वे कठिन भौगोलिक व कार्य परिस्थितियों के बावजूद राज्य के दूरदराज क्षेत्रों सहित प्रदेश के कोने-कोने में बिजली की सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित बनाने के लिए कार्यरत हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए सदैव कृतसंकल्प है और सीमित संसाधनों के बावजूद भी समय≤ पर उन्हें विभिन्न लाभ प्रदान किये जा रहे हैं। उन्होंने कर्मचारियों से और अधिक समर्पण व निष्ठा से अपना कार्य निष्पादन करने का आह्वान किया।
मुख्य संसदीय सचिव सतपाल सिंह सत्ती ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश सरकार ने घरेलू व कृषि क्षेत्र के उपभोक्ताओं को बिजली बिलों में रियायत देने के लिए 166 करोड़ रूपए का अनुदान राज्य विद्युत बोर्ड को जारी करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों को और भी रियायती दरों पर बिजली उपलब्ध करवाई जा रही है। औद्योगिक क्षेत्रों को गुणवत्तायुक्त विद्युत प्रदान करने के लिए प्रदेश के मुख्य औद्योगिक क्षेत्रों की विद्युत क्षमता 350 मैगावाट से बढ़ाकर 1350 मैगावाट की जा रही है।
विधायक श्रीमती उर्मिल ठाकुर ने विद्युत कर्मियों के योगदान की सराहना करते हुए उनसे प्रदेश हित में कर्तव्यपरायणता से कार्य करने का आह्नान किया।
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड तकनीकी एसोसिएशन के अध्यक्ष देवराज शर्मा ने कर्मियों की मांगों की जानकारी दी।
सम्मेलन को तकनीकी एसोसिएशन के महासचिव सुनील शर्मा, भारतीय मजदूर संघ के प्रदेशाध्यक्ष सुरेन्द्र ठाकुर और संयुक्त मोर्चा के संयोजक सुनील ग्रोवर ने भी संबोधत किया।
हमीरपुर जिले के गणमान्य लोग व हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।