शिमला: मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने गत सायं सुजानपुर टीहरा में ऐतिहासिक मुरली मनोहर मंदिर में पूजा-अर्चना कर तीन दिवसीय राज्य स्तरीय होली महोत्सव का शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर पगड़ियों से सुशोभित होकर बस स्टैण्ड से मुरली मनोहर मंदिर की ओर निकाले जाने वाली शोभा यात्रा में शामिल हुए।
इसके बाद मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा अपनी गतिविधियों तथा उपलब्धियों को प्रदर्शित करती हुई आयोजित विकासात्मक प्रदर्शनियों का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनियों का अवलोकन करते हुए विभिन्न विभागों से उनकी गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में विशेष रुचि दिखाई। उन्होंने इस अवसर पर आयोजित आतिशबाजी का भी आनन्द उठाया।
इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने सुजानपुर में स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में 115 लाख रुपये की लागत से निर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का लोकार्पण किया। इस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 30 बिस्तरों के अस्पताल के अलावा एक ऑपरेशन थियेटर, फोटो थैरेपी यूनिट, ओ.पी.डी. तथा लेबर रूम की व्यवस्था की गई है। इस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से क्षेत्र के करीब 45 हजार लोगों को लाभ होगा।
प्रो. धूमल ने सुजानपुर में सैनिक विश्रामगृह की आधारशिला भी रखी। उपलब्ध जानकारी के अनुसार इस विश्रामगृह पर करीब 50 लाख रुपये की लागत आएगी।
इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. राजीव बिंदल, स्थानीय विधायक श्रीमती उर्मिल ठाकुर, उपायुक्त तथा राज्य स्तरीय होली महोत्सव मेला समिति के अध्यक्ष श्री अभिषेक जैन, पुलिस अधीक्षक श्री आसिफ ज़लाल सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।