शिमला: मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने आज यहां सीटीआई जुन्गा के कमाण्डेंट श्री अनुज तोमर तथा नौंवी बटालियन कांगड़ा के कमांडेंट श्री राकेश भारद्वाज के संयुक्त नेतृत्व में अभियान दल को जम्मू-कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र में स्थित पीर-पंजार क्षेत्र में 5345 मीटर ऊंची लद्दाख चोटी के लिए रवाना किया। इस दल में हिमाचल गृह रक्षक एवं नागरिक सुरक्षा के सदस्य भी शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने दल के सभी सदस्यों को इस अभियान के लिए बधाई दी, जो विभाग के कर्मियों को पर्वत क्षेत्रों में बचाव के लिए प्रशिक्षण तथा उपजाऊ पर्वतीय पारिस्थितिकीय संरक्षण में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि अभियान दल साहसिक खेल गतिविधियों में युवाओं को जागरुक करने में सहायक होगा। हिमाचल प्रदेश में साहसिक खेलों की व्यापक संभावनाएं मौजूद हैं, जिन्हें प्रदेश सरकार द्वारा प्रोत्साहित किया जा रहा है तथा अटल बिहारी वाजपेयी हिमालयन पर्वतारोहण एवं सम्बद्ध खेल संस्थान मनाली के विशेषज्ञों के माध्यम से युवाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। उन्होंने युवाओं को इन साहसिक खेलों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने की आवश्यकता पर बल दिया, जिससे उनकी ऊर्जा का सही उपयोग होगा और वे मानसिक और शारीरिक तौर पर स्वस्थ होंगे।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक तथा हिमाचल प्रदेश गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा के कमाण्डेंट जनरल श्री बी. कमल कुमार ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया तथा 12 दिवसीय अभियान की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने अभियान दल को रवाना करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
सांसद श्री वीरेन्द्र कश्यप प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष श्रीमती रूपा शर्मा, वरिष्ठ अधिकारी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।