मुख्यमंत्री ने दिल्ली में की पीएम मोदी से भेंट, हिमाचल के लिए विशेष वित्तीय पैकेज की रखी मांग

शिमला : हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज राजधानी नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से राज्य के लिए उदार वित्तीय सहायता प्रदान करने और लंबित धनराशि शीघ्र जारी करने का अनुरोध किया।

मुख्यमंत्री सुक्खू ने प्रधानमंत्री को बताया कि प्रदेश सरकार ने वर्ष 2032 तक हिमाचल को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लिया है और इस दिशा में सरकार नई योजनाएं शुरू कर रही है तथा पुरानी योजनाओं को सुदृढ़ करने में लगी है।

मुख्यमंत्री ने पर्यटन, हरित ऊर्जा और विद्युत क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा की गई पहलों से प्रधानमंत्री को अवगत कराया। उन्होंने खास तौर पर जल विद्युत परियोजनाओं में प्रदेश के हितों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया और आग्रह किया कि इन परियोजनाओं को राज्य को लौटाने के लिए समय-सीमा तय की जाए।

मुख्यमंत्री ने कांगड़ा हवाई अड्डे के विस्तारीकरण पर भी चर्चा की और प्रधानमंत्री से इसमें सहयोग मांगा, ताकि राज्य में पर्यटन और निवेश को बढ़ावा मिल सके।

राज्य के सेब उत्पादकों के हितों की रक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने तुर्किए और अन्य देशों से हो रहे सेब आयात का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। उन्होंने इस बात पर चिंता जताई कि विदेशी सेब के आयात से स्थानीय बागवानों को नुकसान हो रहा है।

मुख्यमंत्री सुक्खू ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य सरकार की मांगों को सहानुभूतिपूर्वक सुना और सेब आयात के मामले की पुनः समीक्षा करने का आश्वासन दिया। अन्य विकास योजनाओं पर भी सकारात्मक विचार करने का भरोसा दिलाया गया है।

मुख्यमंत्री ने बैठक के बाद प्रसन्नता जताते हुए कहा कि राज्य के विकास और जनता के हितों की दिशा में यह मुलाकात सकारात्मक और उत्साहजनक रही।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।